स्वच्छता खेलोत्सव और मतदान जागरूकता के अंतर्गत RSMT,यू पी कॉलेज में फुटबॉल मैच का आयोजन..
राजर्षि स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में स्वच्छता खेलोत्सव और मतदाता जागरूकता के दूसरे दिन फुटबॉल मेच का आयोजन हुआ। स्वच्छता खेल उत्सव और मतदान जागरूकता के तहत रविवार को उदय प्रताप कॉलेज परिसर के खेल के मैदान में आरएसएमटी और इंडियन बैंक के बीच 15-15 ओवरों का क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच के शुभारंभ से पूर्व महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें नमन करते हुए, श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
पहले बैटिंग करते हुए आरएसएमटी ने,111 रन बनाए जवाब में इंडियन बैंक की टीम 95 रनों पर अति आउट हो गयी।इस मैच में आरएसएमटी टीचर्स की टीम ए ने 2-1 से मुकाबला जीता। मैच के अवसर पर मुख्य अतिथिके रूप में इंडियन बैंक के चोप मैनेजर राजेंद्र अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर मुस्ताक अली,यूपीएसए के सचिव और उत्तर प्रदेश फुटबॉल टीम के मैनेजर सत्येंद्र बहादुर, डॉक्टर मेजर अरविंद कुमार सिंह, इंडियन बैंक के वरिष्ठ ब्रांच मैनेजर जनार्दन यादव, राकेश चंद्रा, प्रभात यादव इंडियन बैंक, राष्ट्रीय खिलाड़ी राजेश दोहरी, सुधेंदू राय सहित अनेकों खेल. प्रेमी उपस्थित रहे। मीन ऑफ द मैच और रामअवतार, चीफ मैनेजर राजीव तिवारी, बेस्ट बैट्समैन का खिताब संजय सिंह को मिला बेस्ट बॉलर का खिताब इंडियन बैंक के आदि को मिला जिन्होंने (3 विकट झटक लिए। मुख्य अतिथि इंडियन बैंक, यूपी कॉलेज शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक राम अवतार सिंह एवं अति विशिष्ठ अतिथि मेजर डॉ अरविंद सिंह जी रहे।आरएसएमटी के प्रभारी निर्देशक प्रोफेसर अमन गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत और उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया। आरएस एमटी के संयोजक अनुराग सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञपित किया |