Events & Activities

Orientation program organized MBA/MCA 2022 (day2)

Nov 24, 2022 ( Event )

राजर्षि स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में एमबीए एवं एमसीए के ओरिएंटेशन कार्यक्रम का दूसरा दिन संपन्न।

*************************************************

आरएसएमटी (यू पी-कॉलेज परिसर) में आज एमबीए एवं एमसीए के सप्ताहवापी ओरिएंटेशन कार्यक्रम के दूसरे दिन टाइम इंस्टिट्यूट, वाराणसी के निदेशक श्री अनुपम रघुवंशी ने नवागत विद्यार्थियों को सॉफ्ट स्किल और सम्प्रेषण पर काम करने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि सीखने के पश्चात् यह आवश्यक है कि उसे अपने जीवन में उतारा जाये और इसके लिए सम्प्रेषण में दक्षता एक आवश्यक कौशल है। सम्प्रेषण में दक्षता ही आपको अपने निकटतम प्रतिस्पर्धी से अलग करेगी। उन्होंने कहा कि आज आप सबको निःशुल्क में बहुत सारे अवसर मिले हुए है जिसके माध्यम से आप अपने पूरे व्यक्तित्व को निखार सकते है।

दूसरे दिन के दूसरे सत्र के मुख्या वक्त श्री संजय काम्बेकर, जीएम-एचआर, प्रिज्म जॉनसन ने कहा कि आप भविष्य में जो भी करियर का विकल्प चुने, उसके लिए आवश्यक यह है हम अपने व्यक्तिगत मजबूती एवं कमजोर पहलू पर ध्यान दे। यदि हम ऐसा करने में सफल हो जाते है तो निश्चित तौर पर कॉर्पोरेट दुनिया आपका स्वागत करने के लिए तैयार खड़ी है। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने निर्धारित पाठ्यक्रम के अतिरिक्त कॉर्पोरेट दुनिया से लगातार परिचित रहे।

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत निदेशक प्रो. अमन गुप्ता ने किया।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती गरिमा आनंद ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ संजय कुमार सिंह ने किया।कार्यक्रम का संयोजन डॉ प्रीती नायर ने किय। इस अवसर अपर समस्त शैक्षिणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे।


fp487
cs8883
cs876
lk525
cs988
cs6523
cs85
Copyright © 2022 RSMT. All Rights Reserved
çankaya escort-ankara escort