स्वच्छता खेलोत्सव २०२५
**************************************
आरएसएमटी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वच्छता खेलोत्सव 2025 का आयोजन हुआ। इस अवसर पर कैरम, चेस और मैनेजमेंट स्टूडेंट और कंप्यूटर स्टूडेंट्स के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। एमसीए की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एमबीए की टीम को 18 रनों से हराकर जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच और बेस्ट बॉलर का खिताब अंकित और बेस्ट बैट्समैन अमन रहे। अंपायर के रूप में डॉ बृजेश ,श्री सुजीत, श्री आनंदमोहन रहे। विभिन्न खेलों में निर्णायक, डॉ प्रीती सिंह, श्री आनंद श्रीवास्तव, डॉ सीपी सिंह, श्री विजय पांडे, डा विनीता, श्री विनय कुमार रहे।
चेस में बीबीए की पीहू चौबे और माही चौबे ने बाजी मारी। कैरम में जिया, आयुषी और रिया क्रमशः गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीता। मुख्य अतिथि इंडियन बैंक के डिप्टी जोनल मैनेजर श्री संजय कुमार ने स्वच्छता का संदेश देते हुए खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री विकास कुमार, ब्रांच मैनेजर यूपी कॉलेज कैंपस शाखा, डा मेजर अरविंद कुमार सिंह, फुटबॉलर श्री सतेंद्र बहादुर सिंह एवं श्री सूर्यकांत त्रिपाठी रहे।
इस अवसर पर आरएसएमटी के सभी सफाई कर्मियों, तृतीय श्रेणी कर्मचारी और खेलोत्सव में निर्णायक की भूमिका निभाने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। आरएसएमटी के प्रभारी निदेशक ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। स्वच्छता खेलोत्सव के संयोजक श्री अनुराग सिंह और पूरी स्पोर्ट्स कमेटी रही। इस अवसर पर सभी शिक्षण और शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण और खेल प्रेमी मौजूद रहे।