Events & Activities

Guest Lecture on Artificial Intelligence 8 Oct 2022

Oct 12, 2022 ( Event )

कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग अब कम्प्यूटर साइंस पढ़ने वाले छात्रों के लिए आवश्यक हो गया है। इसका व्यापक उपयोग ऑटोमोबाइल, बैंकिंग एवं वित्त, मैन्यूफैक्चरिंग, स्वास्थ्य, सुरक्षा और शिक्षा के क्षेत्र में हो रहा है।यूपी कॉलेज परिसर स्थित आरएसएमटी में शनिवार को कृत्रिम बुद्धिमता और मशीन लर्निंग में नवीनतम रुझान" विषय पर अतिथि व्याख्यान में मुंबइ स्थित एचसीएल  के सॉल्यूशन आर्किटेक्ट नलिन सिंह ने कही। उन्होंने बताया कि कृत्रिम बुद्धिमता और मशीन लर्निंग के उपयोग से अलग-अलग सेक्टर की कम्पनियो की उत्पादकता बढ़ रही है, जिसके परिमाण स्वरूप उनके मार्जिन में सकारात्मक वृद्धि हो रही है। उन्होने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमता एवम मशीन लर्निंग के माध्यम से आप सभी इंडस्ट्री में एक आवश्यक अच्छी स्थिति प्राप्त कर सकते हैं।

अतिथि का स्वागत निदेशक प्रो. अमन गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीतू रंजन अग्रवाल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन आशुतोष श्रीवास्तव ने किया।

इस अवसर पर आनंद श्रीवास्तव, डॉ. सीपी सिंह, सुजीत सिंह, अनुराग सिंह, विजय पांडेय सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे।


fp
Self Defense
Pool Campus
utkarsh placement drive
cs2
fp2
fp3
Copyright © 2022 RSMT. All Rights Reserved
çankaya escort-ankara escort