यूपी कालेज परिसर स्थित राजर्षि स्कूल आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (आरएसएमटी) में शनिवार को छात्र-छात्राओं में टैबलेट वितरण किया गया । तकनीकी शिक्षा के प्रसार को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वितरित स्मार्ट फोन एवं टेबलेट कार्यक्रम की श्रृंखला में विधायक एवं मन्त्री रविन्द्र जायसवाल के प्रतिनिधि अरविन्द कुमार सिंह ( वरिष्ठ भाजपा नेता) ने एमबीए एवं एमसीए के अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरित किया। मुख्य अतिथि ने टैबलेट वितरण के सम्बन्ध में विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का मन्तव्य है कि प्रदेश का युवा आधुनिक शिक्षा के साथ कदम-ताल मिलाता हुए अपने रास्ते बनाता चले वितरण के दौरान छात्रों में खुशी का माहौल रहा। इस अवसर पर जगदीश त्रिपाठी, महामंत्री नगर भाजपा, पार्षद मदन मोहन दुबे, प्रो. मनोज कुमार सिंह, यूपी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रमेश प्रताप सिंह, आरएसएमटी निदेशक प्रो. अमन गुप्ता, डा. संजय सिंह, सीपी सिंह, आशुतोष श्रीवास्तव, नीरज सिंह, अनुराग सिंह, डॉ विनीता कालरा, सुजीत सिंह, डा ब्रजेश कुमार यादव, महेश प्रताप सिंह, रामेश्वरी सोनकर, प्रीति नायर, आदि उपस्थित रहे