Events & Activities

आरएसएमटी के छात्रों में स्मार्टफोन वितरित

Aug 27, 2022 ( Event )

यूपी कालेज परिसर स्थित राजर्षि स्कूल आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (आरएसएमटी) में मोबाइल एवं टेबलेट वितरण योजना के तहत शुक्रवार को कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में व्याप्त अपार संभावनाओं को यह योजना एक संबल प्रदान करेगी। उदय प्रताप इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. रमेश प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों को इस स्मार्ट फोन का सदुपयोग करने के लिए कहा अतिथियों का स्वागत निदेशक प्रो. अमन गुप्ता ने किया। संचालन डॉ प्रीति सिंह ने किया। इस अवसर पर डा. संजय सिंह, डॉ सीपी सिंह, श्रीआशुतोष श्रीवास्तव, अनुराग सिंह, सुजीत सिंह आदि थे।


sm1
fp
Copyright © 2022 RSMT. All Rights Reserved
çankaya escort-ankara escort