राजर्षि स्कूल आफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी (आरएसएमटी) में शनिवार को "नियो- बैंकिंग एवं फिनटेक में करियर के अवसर" विषय पर अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डा. प्राप्ति पॉल, आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी गुरुग्राम ने "नियो-बैंकिंग एवं फिनटेक” पर बोलते हुए कहा कि फाइनेंस के क्षेत्र में तकनीक के सम्मिश्रण से एक नये क्षेत्र से नियो बैंकिंग एवं फिनटेक ने जन्म लिया है, जिसमें करियर की अपार सम्भावनाएं विद्यमान हैं। उन्होंने कहा कि नियो-बैंकिग और फिनटेक ही भविष्य में वित्त के केन्द्र बनेगे। फिनटेक कंपनिया एवं नियो बैंक पूर्ण रूप से आनलाइन मोड में कार्य करते है। इस बैंकिंग में वे पूरी तरह से तकनीक आधारित उत्पाद पेश करते है।उन्होंने कहा कि कुछ चर्चित कम्पनियाँ जैसे रेजरपे, जुपिटर, फाइ, और नियो इस क्षेत्र में कार्य कर रही हैं। क्षेत्र में डाटा साइन्स एवं विश्लेषण, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, मशीन लर्निंग, वेल्थ टैक, रोबो सलाहकार, रेगुलेटर- टेक, साइबर विशेषज्ञ में विशेषज्ञता प्राप्त करके करियर बनाया जा सकता है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए निदेशक डाo अमन गुप्ता ने आशा व्यक्त की कि इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्र- छात्राओं को इस नये उभरते हुए क्षेत्र के बारे में नये आयामों के बारे में पता चलेगा एवं वे इसमें भी करियर बनाने के लिए तैयार हो सकते है। कार्यक्रम का संचालन डा. प्रीति सिंह ने किया। इस कार्यक्रम संयोजन डॉ बृजेश कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर समस्त शिक्षक एवं कमर्चारी उपस्थित थे।