यूपी कॉलेज परिसर स्थित राजर्षि स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ऐंड टेक्नोलॉजी के नवागत छात्र-छात्राओं का सप्ताहव्यापी ओरिएंटेशन कार्यक्रम सोमवार को शुरू हुआ। निदेशक प्रो. अमन गुप्ता ने नवागतों को उदय प्रताप कॉलेज के गौरवशाली इतिहास से परिचित कराते हुए कहा कि अब आप सबके जीवन का एक नया अध्याय शुरू होने वाला है और इसे आप सभी स्वयं लिख सकते हैं।
यूपी इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. रमेश प्रताप सिंह ने अपील क़ी क़ि जीवन में उच्चतम बिंदु के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संस्कार एवं परंपराओं पर विशेष ध्यान देना चाहिए। आप सभी प्रेम और अनुसाशन के साथ अपने पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करें।
विशिष्ट अतिथि डीजीएम, इंडियन बैंक, राजेश ने कहा कि जहां पूरे विश्व में मंदी का माहौल है, वहीं विश्व के विभिन्न देश भारत के साथ मुक्त व्यापार का समझौता करने के लिए उत्सुक है। भारत अगले 25 वर्षो में 32 ट्रिलियन की इकॉनमी बनने के लिए आगे बढ़ चला है। इसका अर्थ यह है कि प्रबंध एवं तकनीक में अपार संभावनाएं हैं, जिसका पूरा लाभ आप अपनी कौशल में वृद्धि करके प्राप्त कर सकते है।
मुख्य अतिथि बीएचयू के प्रबंध शास्त्र संस्थान के निदेशक प्रो. सुजीत कुमार दुबे ने नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा क़ि आप सभी जीवन में पड़ाव में अपने अंतिम शैक्षणिक गतिविधियों में लगने वाले है और अगले दो वर्षों में आपको अपने दृष्टिकोण को प्रबंध के अनुसार करना होगा और इसके लिए आपको एनालिटिकल एबिलिटी पर ध्यान देना होगा। केस अध्ययन इसके लिए एक बढ़िया माध्यम है और इनके लिए आपको अंग्रेजी भाषा पर पकड़ बनानी चाहिए। यह आपके अंदर आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि आप अपने आपको भविष्य में होने वाले चयन प्रक्रिया के लिए अभी से तैयार करना शुरू कर दे ताकि आप कोई भी परीक्षा पास कर सके।
विशिष्ट अतिथि गौरव रापाल, मानव संसाधन प्रमुख, उत्कर्ष बैंक ने कहा कि आप सभी को अरनिंग के पहले लर्निंग पर जोर देना चाहिए। प्रक्रिया को समझते हुए लक्ष्य को पाने के लिए आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने जीवन में लंबे लक्ष्य लेकर चलने की सलाह दी। एमबीए पाठ्यक्रम के संयोजक पीएन सिंह ने विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम अवं परिसर की पूरी जानकारी दी। एमसीए पाठ्यक्रम के संयोजक ड़ॉ. संजय कुमार सिंह ने एमसीए के सम्पूर्ण पाठ्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की और संस्था के अनुसाशनिक नियमो से अवगत कराया।
विशिष्ट अतिथि वरुण उपाध्याय, डीजीएम, मार्केटिंग, प्रिज्म जॉनसन ने कहा कि सरकार का पूरा जोर देश में वर्तमान ढांचागत सुविधाओं का विकास करना है। इस तरह हमारी कंपनी इस दिशा में महत्व्पूर्ण योगदान देते हुए रोजगार सृजन में अपनी भूमिका अदा कर रही है। एक उत्पाद के रूप में सीमेंट सेवाओं से पूरी तरह भिन्न होती है जिसके लिए अलग दृष्टिकोण की जरूरत होती है। विशिष्ट अतिथि अमित मिश्रा, क्षेत्रीय तकनीक प्रबंधक, प्रिज्म जॉनसन ने कहा कि सरकार का पूरा जोर देश में वर्तमान ढांचागत सुविधाओं का विकास करना है। इस तरह हमारी कंपनी इस दिशा में महत्व्पूर्ण योगदान देते हुए रोजगार सृजन में अपनी भूमिका अदा कर रही है। एक उत्पाद के रूप में सीमेंट सेवाओं से पूरी तरह भिन्न होती है जिसके लिए अलग दृष्टिकोण की जरुरत होती है। उन्होंने कहा की इस उद्योग के लिए चयन करते समय हम विक्रय एवं विपणन में आवश्यक कौशल को ध्यान रखते हए चयन करते है। अंत में अतिथियों अवं नवप्रवेशी विद्यार्थियों के मध्य सीधा संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें विद्याथियों ने अपनी जिज्ञासा शांत की।
कार्यक्रम का संचालन गरिमा आनंद ने की। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. संजय कुमार सिंह ने किया। संयोजन डॉ. प्रीती नायर ने किया। इस अवसर पर डॉ राजेंद्र शर्मा, डॉ. बृजेश कुमार यादव, डॉ. शैलेन्द्र कुमार तिवारी, डॉ. प्रीती सिंह, डॉ. नीतू रंजन अग्रवाल, आनंद मोहन पांडेय, अनुराग सिंह, सहित समस्त शैक्षिणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्तिथ थे।