Events & Activities

Congratulations Sakshi Singh and Aayushi Singh hold 2nd & 9th rank in the university exam from BCA.

Jan 30, 2023 ( Event )

 यूपी कॉलेज स्थित राजर्षि स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी की बीसीए की छात्राओं साक्षी सिंह और आयुषी सिंह ने क्रमशः द्वितीय एवं नवां स्थान प्राप्त करके संस्थान की उपलब्धियों में एक और मील का पत्थर जोड़ दिया है।

बीसीए पाठ्यक्रम संयोजक डॉ. चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि आरएसएमटी में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहती है। संस्थान द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में भी छात्र-छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इसी क्रम में आयुषी सिंह का अंतिम चयन एक्सेंचर, नोएडा में हुआ।

संस्थान के निदेशक डॉ. अमन गुप्ता ने मेधावी छात्राओं की उपलब्धियों की सराहन करते हुए कहा कि संस्थान को अपने छात्राओं की उपलब्धि पर अपार हर्ष एवं गर्व है। उन्हने कहा कि संस्थान अपने अपने प्रत्येक विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और उसी दिशा में सदैव प्रयासरत रहता है। उन्होंने श्रेष्ठता सूची में स्थान प्राप्त छात्राओं को बधाई देने के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


Ayushi Singh
Satakshi Singh
b1
b2
Copyright © 2022 RSMT. All Rights Reserved
çankaya escort-ankara escort