Events & Activities

MCA Freshers Party

Jan 30, 2023 ( Event )

यूपी कॉलेज स्थित आरएसएमटी में एमसीए द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया। इसमें प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो. अमन गुप्ता व डॉ. संजय सिंह ने किया गया। संचालन सांस्कृतिक विभाग के आनंद मोहन पांडेने किया। इस दौरान कॉलेज के सभी प्रोफेसर एवं कर्मचारियो की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम द्वितीय और प्रथम वर्ष के छात्रों के शानदार प्रदर्शनों का मेहमानों और शिक्षकों सहित दर्शकों ने आनंद लिया। कार्यक्रम में नृत्य काव्य पाठ गायन एवन स्टैंड अप कॉमेडी और टैलेंट राउंड से लेकर रैंप वॉक तक सभी कार्यक्रमों ने मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के अंत में राहुल को मिस्टर फ्रेशर और स्नेहा को मिस फ्रेशर चुना गया ।कार्यक्रम का प्रबंधन आकाश सिंह, अरविन्द सोनकर, रोहित कुमार व सृष्टी बंसल, वर्तिका सिंह, संजना मौर्या संचालन धरानंद मिश्रा पल्लवी सिंह दीपक और किरन ने किया।


q1
q2
q3
q4
q5
q6
q7
q8
q9
q10
q11
Copyright © 2022 RSMT. All Rights Reserved
çankaya escort-ankara escort