Events & Activities

Swachata khelotsav 2023

Jan 30, 2023 ( Event )

यूपी कॉलेज परिसर स्थित राजर्षी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में “स्वच्छता खेलोत्सव प्रतियोगिता-2023” के अंतर्गत विभिन्न खेल आयोजन में प्रबंध एवं कम्प्यूटर विभाग के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। दूसरे एवं तीसरे दिन 100 मीटर दौड़, कैरम, फुटबाल, एवं क्रिकेट की प्रतियोगिता आयोजित की गयी।

आरएसएमटी शिक्षक टीम एवं एमसीए के विद्यार्थियों की टीम के बीच फुटबाल मैच में एमसीए के विद्यार्थियों की टीम ने बाजी मारी। इस मैच में रेफरी एनआईंएस मान्यता प्राप्त फुटबाल कोच मोना सिंह रहीं।

एमसीए एवं एमबीए के बीच हुए क्रिकेट मुकाबले में एमबीए की टीम ने एमसीए को हरा दिया। इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच अनिल चौहान एवं सर्वोत्तम गेंदबाज उत्कर्ष रहे।

कैरम प्रतियोगिता में बीबीए की अंशिका, आयुषी एवं प्रिया ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्राओं के सौ मीटर दौड़ में अपूर्वा, श्रेया, सोनाली, ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रों के 400 मीटर दौड़ में पीयूष, गौरव, एवं राज प्रताप ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम के दूसरे दिन के विशिष्ट अतिथि अपकमिंग प्लेयर सॉकर एसोशियेशन के सचिव सत्येन्द्र बहादुर सिंह एवं भारतीय बास्केटबॉल कोच (अंडर 16) विभोर भृगुवंशी थे। मुख्य अतिथि फुटबाल खिलाड़ी अखंड प्रताप बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के प्रतिनिधि ने विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम के तीसरे दिन बीबीए एवं बीसीए के बीच हुए क्रिकेट मुकाबले में बाजी बीसीए की टीम ने मारी। इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच ओमकार और एवं सर्वोत्तम गेंदबाज गौरव रहे।

मुख्य अतिथि इंडियन बैंक के मंडलीय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक जनार्दन यादव एवं मेजर अरविन्द सिंह ने छात्र-छात्रों को पुरस्कृत किया। विशिष्ट अतिथि क्रिकेटर राजेश सिंह दोहरी छात्र-छात्रों को क्रिकेट के कुछ बारीक़ गुर सिखाये।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आरएसएमटी के निदेशक डॉ. अमन गुप्ता ने संयोजक अनुराग सिंह सहित पूरी स्पोर्ट्स कमेटी एवम समस्त कर्मचारियों को बधाई दी एवं विद्यार्थियों का आवाहन करते हुए कहा कि अध्ययन के साथ-साथ शारीरिक बल के विकास पर ध्यान देने से व्यक्तित्व का सर्वागीण विकास हो सकेगा।

इस अवसर पर नीरज सिंह, सुजीत सिंह,डॉ. सीपी सिंह, डॉ. राजेंद्र शर्मा, डॉ. बृजेश यादव, डॉ. शैलेन्द्र तिवारी, विनय कुमार, आनंद गुप्ता, आनंद श्रीवास्तव, बिमल राय, डॉ. प्रीति नायर, समेत समस्त शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे।


e1
e2
e3
e4
e5
e6
e7
e8
e9
e10
e10
e11
e12
e13
e14
Copyright © 2022 RSMT. All Rights Reserved
çankaya escort-ankara escort