Events & Activities

सहज योग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Feb 20, 2023 ( Event )

सहज योग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

******************************************

यूपी कॉलेज परिसर स्थित राजर्षि स्कूल आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में गुरुवार को कोलकाता के मनीष शर्मा और उनकी टीम के निर्देशन में सहज योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संयोजक अनुराग सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राओं शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। आरएसएमटी के निदेशक डॉ अमन गुप्ता ने सहज योग को निर्देशन करने वाली टीम और कार्यक्रम संयोजक को बधाई देते हुए कहा कि हमें अपनी दैनिक दिनचर्या में योग एवं ध्यान को एक अभिन्न हिस्सा बनाना ही होगा अन्यथा स्वास्थ्य के प्रति अनदेखी हमें भारी पड़ सकती है।


s1
s2
s3
s4
s5
Copyright © 2022 RSMT. All Rights Reserved
çankaya escort-ankara escort