Events & Activities

एमबीए मिस्टर फेयरवेल आशुतोश सिंह और नैन्सी मिस फेयरवेल चुनी गई

Jun 24, 2023 ( Event )

मिस्टर फेयरवेल आशुतोश सिंह और नैन्सी मिस फेयरवेल चुनी गई

*************************************************

यूपी कालेज परिसर स्थित राजर्षि स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में मंगलवार को प्रेसर पार्टी में छात्र-छात्राओं ने जमकर धमाल मचाया। मिस्टर फेयरवेल आशुतोश सिंह, मिस फेय- रवेल नैन्सी सिंह चुनी गई। एमबीए प्रथम वर्ष के छात्रों ने एमबीए द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर संस्था के निदेशक अमन गुप्ता ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। मानसी सिंह, अर्पित राय, अदिति त्रिपाठी, वैभव अग्रवाल, प्रिया सिंह का सम्मान हुआ। संयोजन में मोहम्मद अल्फाज का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर पीएं सिंह, डा. प्रिति नायर, डा. शैलेन्द्र तिवारी, डा. राजेन्द्र शर्मा आदि थे।


c1
c2
c3
c4
Copyright © 2022 RSMT. All Rights Reserved
çankaya escort-ankara escort